Mohammad Shami credited Mahendra Singh Dhoni for his hat-trick in the match against Afghanistan. Shami said that 'my plan was simple. I wanted to throw a Yorker. Mahi Bhai also asked me to do this: "Bhuvneshwar Kumar's injury caused Shami to get a chance against Afghanistan and this fast bowler of Bengal roasted it very much.
मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी हैटट्रिक जमाने का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। शमी ने कहा कि 'मेरा प्लान सिंपल था। मैं यॉर्कर फेंकना चाहता था। माही भाई ने भी मुझे यही करने को कहा' भुवनेश्वर कुमार की चोट के कारण शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिला और बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने इसे खूब भुनाया
#Worldcup2019 #MohammedShami #MSDhoni